IPO एप्लिकेशन कुछ टिप्स फॉलो करेंगे तो रिजेक्ट नहीं होगा.
IPO में आवेदन के लिए इंटरनेट बैंकिंग का यूज करें, इससे चयन हो सकता है.
निवेश से पहले कंपनी के बिजनेस मॉडल, ग्रोथ, और फाइनेंशियल स्टेटमेंट को समझें.
IPO लॉन्च और आवेदन की तारीखों की जानकारी पहले से सुनिश्चित करें.
अलग-अलग अकाउंट से आवेदन कर अलॉटमेंट के चांस बढ़ाएं.
ओवरसब्सक्राइब्ड IPO में आवेदन करने से बचें.
नए निवेशक शुरुआत में छोटे निवेश करें, यह जोखिम कम करेगा.
"ऑफर फॉर सेल" और "न्यू इशू" के बीच फर्क समझें.
बाजार की जानकारी का उपयोग कर सही राशि पर बिड करें.
बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों के IPO में अलॉटमेंट की संभावना अधिक होती है.
आवेदन के लिए सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स सही और अपडेटेड हों.
बाजार की स्थिति को समझते हुए अपनी निवेश रणनीति बनाएं.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!