मिनटों में मिलेगा चोरी हुआ iPhone, जानें जुगाड़ू Tips!

24  June 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 24,2024

अब हर दूसरे हाथ में आईफोन दिखाई देता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आईफोन की बढ़ती लोकप्रियता के साथ चोरी होने की संख्या भी बढ़ी है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

महंगा आईफोन अक्सर चोरों के हत्थे चढ़ जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन ऐसे तरीके हैं जिनके खोया हुआ आईफोन आप पा सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कुछ फीचर्स हैं जिनकी मदद से खोया हुआ आईफोन पा सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

iPhone के लॉस्ट के तौर पर मार्क करने से फोन Lost Mode में चला जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लॉस्ट मोड में ये एक पासकोड के साथ लॉक हो जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पेमेंट कार्ड और पासवर्ड(Apple Pay) सस्पेंड कर दिए जाते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

खोया आईफोन ढूंढने के लिए इसके जरिए दूसरे एपल यूजर की मदद ले सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फोन की लोकेशन ट्रेक कर सकते हैं तो ये लोकेशन जूम इन हो जाएगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फोन को उसके मौजूदा पासकोड से लॉक करने के लिए Activate ऑप्शन को चुनें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फोन के लिए ‘फाइंड माई’ फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

https://www.icloud.com/find पर जाकर लिंक पर क्लिक करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

साइन इन करके अपने आईफोन की लोकेशन चेक करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर चोरी आईफोन को सुरक्षित रखने में मदद करता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Thanks For Reading!

Next: बनना है मालामाल, तो ये हैं निवेश के 7 टॉप ऑप्शन