नई iPhone सीरीज आते ही लोग पुराना iPhone बेचने लगते हैं.
ऐसे में सस्ते के चक्कर में पुराना iPhone खरीदने से पहले सावधानी जरूरी है.
पुराने iPhone में कुछ चीजें चेक न करने पर नुकसान हो सकता है.
IMEI नंबर चेक करें, इसके लिए Settings>General>About में जाएं.
Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर IMEI नंबर वेरिफाई करें.
फोन असली है या नकली, IMEI से पता चलेगा.
बैटरी हेल्थ चेक करें.Settings>Battery>Battery Health में जाएं.
80% से कम बैटरी हेल्थ वाले iPhone को न खरीदें.
डिस्प्ले लोकल तो नहीं, यह जरूर चेक करें.
True Tone फीचर से डिस्प्ले की असलियत जांचें.
True Tone काम कर रहा है तो डिस्प्ले ऑरिजनल है.
लोकल डिस्प्ले वाले iPhone को खरीदने से बचें.
Thanks For Reading!