आज के समय में स्मार्टफोन और लैपटॉप का यूज बढ़ गया है.
स्मार्टफोन के ज्यादा यूज से आँखों पर ज्यादा दबाव पड़ता है.
वहीं, iPhone में "Screen Distance" नाम का फीचर आपकी आंखें सेफ रख सकता है.
ये फीचर स्क्रीन और आंखों के बीच की दूरी को सुनिश्चित करता है
पास से फोन देखने पर स्क्रीन लॉक हो जाती है, दूर करने पर अनलॉक होती है.
Apple यूजर्स को स्क्रीन से 12 इंच (30 सेमी.) की दूरी बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
Screen Distance फीचर को iPhone की Settings में जाकर ऑन करें.
यह फीचर Screen Time ऑप्शन के तहत उपलब्ध है.
पास से देखने पर स्क्रीन लॉक होने से फोन का यूज कम हो सकता है.
मानते हैं कि इसे बंद नहीं करना चाहिए, यह आँखों की सेफ्टी के लिए जरूरी है.
लंबे समय तक स्क्रीन देखने से आँखों में जलन और सिरदर्द हो सकता है.
Thanks For Reading!