iPhone 16 प्राइस लीक: क्या इस बार महंगा होगा नया आईफोन?

Aishwarya Awasthi

Aug 24,2024

सितंबर में iPhone 16 सीरीज लॉन्च होगी, जिसमें चार मॉडल्स आएंगे.

iPhone 16 और 16 Plus में 60Hz का रिफ्रेश रेट होगा, जो कि iPhone 15 जैसा है.

दोनों बेस मॉडल्स में एल्युमिनियम बॉडी होगी, जबकि प्रो मॉडल्स में टाइटेनियम बॉडी होगी.

iPhone 16 सीरीज में 'Apple Intelligence' होगा, जो पहले iPhone 15 Pro में ही था.

स्टोरेज ऑप्शंस में 128GB, 256GB, और 512GB शामिल किया जाएगा.

iPhone 16, 16 Plus A18 चिपसेट पर चलेंगे, जिससे A16 Bionic अच्छा होगा.

iPhone 16 और 16 Plus की स्क्रीन साइज 6.1-इंच और 6.7-इंच होगी.

इनमें 3561mAh और 4006mAh की बैटरी मिलने वाली है.

कैमरा फीचर्स में 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम होगा.

iPhone 16 Pro, Pro Max में  6.3-इंच और 6.9-इंच की स्क्रीन होगी.

प्रो मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट और A18 Pro चिपसेट होगा.

iPhone 16 Pro सीरीज में 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5x ऑप्टिकल जूम होगा.

प्रो मॉडल्स में Wi-Fi 7 और नया 'कैप्चर बटन' भी होगा.

iPhone 16 की कीमत $799 (लगभग ₹67,100) से शुरू हो सकती है.

iPhone 16 Pro Max की कीमत $1,199 (लगभग ₹1,00,700) से शुरू हो सकती है, जो पिछले मॉडल्स से $100 ज्यादा है.

Thanks For Reading!

Next: Tax सेविंग और शानदार रिटर्न,इस स्कीम में मिलेगा भरकर फायदा