दिवाली से पहले करें Gold Investment, बने मालामाल

Aishwarya Awasthi

Oct 21,2024

दिवाली पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है.

असल में समय के साथ सोना को सेफ इन्वेस्टमेंट मानते हैं.

तो आप भी कुछ तरीकों से गोल्ड में इन्वेस्ट करें.

सॉवरिन गोल्ड बॉंड (SGB): सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले सुरक्षित बांड है.

SGB में निवेश करने पर डिजिटल फॉर्म में लाभ मिलता है.

Paytm, PhonePe जैसे ऐप्स से 1 रुपये से सोना खरीदा जा सकता है.

डिजिटल गोल्ड युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

गोल्ड कॉइन्स: बैंकों, ज्वैलर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध है.

गोल्ड कॉइन्स में BIS हॉलमार्क होता है जो गुणवत्ता की गारंटी देता है.

गोल्ड ETF: शेयर बाजार में सोने की कीमतों का लाभ उठाने का ऑप्शन है.

गोल्ड ETF आपको सोने में लचीले निवेश का अवसर देता है.

गोल्ड सेविंग्स प्लान: हर महीने राशि जमा कर सोना खरीदने का व्यवस्थित तरीका है.

गोल्ड ज्वेलरी: हॉलमार्क ज्वेलरी खरीदकर गुणवत्ता सुनिश्चित करें.

Thanks For Reading!

Next: SIP से 1 करोड़ कमाएं? ₹2000, 3000, 5000 का गणित समझें