₹10 लाख का निवेश,21 लाख की गारंटी,पैसा डबल करेंगी ये FD! 

Aishwarya Awasthi

Sep 07,2024

बैंक एफडी को भारत में सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है.

लंबी अवधि की एफडी में निवेश से बंपर मुनाफा मिल सकता है.

एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक 10 साल की एफडी पर करीब 7% ब्याज दे रहे हैं.

इसमें 10 साल की एफडी पर आपका पैसा डबल से भी ज्यादा हो सकता है.

एक्सिस बैंक में 10 लाख रुपये की एफडी पर 20,01,597 रुपये मिलेंगे.

एचडीएफसी बैंक में 10 लाख रुपये की एफडी पर 20,01,463 रुपये मिलेंगे.

सीनियर सिटीजन को एक्सिस बैंक में 7.75% ब्याज मिलता है.

एक्सिस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 21,54,563 रुपये मिलेंगे.

एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज दे रहा है.

एचडीएफसी बैंक में सीनियर सिटीजन  को 21,02,197 रुपये मिलेंगे.

एचडीएफसी बैंक में 10,00,000 रुपये की 10 साल के लिए एफडी कराते हैं.

तो आपको मैच्यॉरिटी पर 20,01,463 रुपये मिलेंगे.

Thanks For Reading!

Next: धांसू स्कीम: ₹10 लाख की TD पर 5 साल में कितना मुनाफा? जानें गणित