इंडसइंड बैंक ने FD पर ब्याज दरें 26 नवंबर से बढ़ाई हैं.
ये बैंक एफडी पर तगड़ा रिटर्न दे रही है.
सामान्य नागरिक को अब 3.50% से 7.99% तक सालाना ब्याज मिलेगा.
सीनियर सिटीजन को अब 4% से 8.49% तक सालाना ब्याज मिल सकता है.
ब्याज दरों में बदलाव सिर्फ 3 करोड़ से कम की FD पर लागू होगा.
निवेश को कई FD में बांटें, ताकि जरूरत पड़ने पर आंशिक विड्रॉल किया जा सके.
मासिक, तिमाही, या सालाना ब्याज विड्रॉल के अपने हिसाब से ऑप्शन चुनें.
अपनी FD पर 90% तक लोन लेने पर ब्याज दर FD के ब्याज से 1-2% ज्यादा होगी.
FD पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलता है, उनके नाम पर निवेश से लाभ बढ़ाएं.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!