Railway Facts: क्या आप जानते हैं जंक्शन और टर्मिनल का अंतर?
Kumar Surya
Mar 26,2024
अगर आपने ट्रेन से सफर किया है तो रेलवे स्टेशन भी गए होंगे.
क्या आपने गौर किया है कि कुछ रेलवे स्टेशन के नाम के आगे जंक्शन या टर्मिनल लिखा होता है.
लेकिन क्या आपको पता है कि इन नाम का मतलब क्या होता है?
जंक्शन वो स्टेशन होता है, जहां कम से कम तीन दिशाओं से ट्रेन आती है.
ऐसे स्टेशनों पर एक समय में दो से अधिक ट्रेनें एक साथ आ जाती हैं.
भारत में मथुरा जंक्शन सबसे अधिक 7 रूट हैं.
वहीं, टर्मिनल या टर्मिनस स्टेशन वो होते हैं, जहां से आगे ट्रेन नहीं जाती हैं.
किसी भी रूट के लिए ये आखिरी स्टेशन होता है.
टर्मिनस या टर्मिनल शब्द अंग्रेजी के टर्मिनेशन से बना है, जिसका मतलब होता है खत्म हो जाना.
Thanks For Reading!
Next: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली दवा ? इस तरह करें पहचान
और खबरें देखें