UP में 74 तो महाराष्ट्र में 56 रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई अमृत भारत स्टेशन योजना
Kumar Surya
Feb 26,2024
PM Modi ने आज देश में एक साथ 554 रेलवे स्टेशन के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम की शुरुआत की है.
इसके तहत देश में इन रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर्स को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी.
आइए देखते हैं किन राज्यों में कितने स्टेशनों का विकास किया जाना है.
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक ₹1876.64 करोड़ की लागत से 74 स्टेशनों का विकास होना है.
इसके बाद ₹1014.73 करोड़ रुपए की लागत से महाराष्ट्र में 56 स्टेशनों का विकास होना है.
आंध्र प्रदेश और गुजरात में 46 तो पश्चिम बंगाल में 45 स्टेशनों का विकास किया जाएगा.
तमिलनाडु में 34, बिहार और मध्य प्रदेश में 33 और कर्नाटक में 31 स्टेशनों का विकास होगा.
झारखंड में 27, ओडिशा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 21-21 स्टेशनों का विकास होना है.
तेलंगाना में 15, हरियाणा में 15, असम में 11, केरल में 10, पंजाब, उत्तराखंड में 3 स्टेशन का विकास होगा.
गोवा में 2, सिक्किम, पुडुचेरी, त्रिपुरा, J&K, दिल्ली, मिजोरम, हिमाचल में 1 स्टेशन का विकास होगा.
Thanks For Reading!
Next: ये 5 संकेत बताते हैं कि गड़बड़ है आपकी Mental Health
और खबरें देखें