दिन के मुकाबले रात में कैसे बढ़ जाती है ट्रेन की स्पीड?
Kumar Surya
Apr 01,2024
ट्रेन से सफर तो हम सभी ने कभी न कभी जरूर किया होगा.
क्या आपको भी लगता है कि दिन में रूक-रूक कर चलने वाली ट्रेन की स्पीड रात में बढ़ जाती है.
तो फिर आइए जानते हैं कि आखिर क्यों रात से समय ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाती है.
दरअसल रात के समय लोकल रूट्स की ट्रेनें न के बराबर चलती हैं.
रात में रेलवे ट्रैक पर किसी तरह का मेंटनेंस का काम भी नहीं हो रहा होता है.
इसके अलावा इंसानों और जानवरों की आवाजाही भी न के बराबर होती है.
रात के समय लोको पायलट को सिग्नल भी दूर से ही साफ दिखता है.
जिसके कारण बार-बार स्पीड कम नहीं करनी पड़ती है.
Thanks For Reading!
Next: बसपा ने किया स्टार प्रचारकों के नाम की घोषणा
और खबरें देखें