कॉलेज ड्रॉपआउट हैं देश के 5 अरबपति!

Yogita Ladha

Feb 13,2024

जिंदगी को बेहतर तरीके से जीने के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है. ये क्वालिटी लाइफ का बड़ा हिस्सा है.

हालांकि, ऐसे 5 अरबपति हैं जिन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़ी पर आज अरबों की संपत्ति के मालिक हैं.

लिस्ट में पहला नाम Wipro के मालिक, Azim Premji का है. ये Stanford University से ड्रॉप आउट हैं.

पिता के देहांत के बाद अजीम प्रेमजी ने पढ़ाई छोड़ी और 30 साल की उम्र के बाद एजुकेशन पूरी की.

Gautam Adani ने बिजनेस शुरू करने के लिए ग्रेजुएशन के दूसरे साल में कॉलेज छोड़ा.

Reliance के चेयरमैन और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति Mukesh Ambani का नाम भी शामिल है. 

MBA पूरी करने के लिए मुकेश अंबानी ने Stanford University में एडमिशन लिया लेकिन उसे बीच में छोड़ दिया.

OYO Room के फाउंडर Ritesh Agarwal ने भी बिजनेस के लिए कॉलेज की पढ़ाई को बीच में अधूरा छोड़ा है.

2013 में सिर्फ 20 साल की उम्र में रितेश अग्रवाल ने OYO रूम की शुरुआत की थी. 

Thanks For Reading!

Next: NPS से एक-दो नहीं, पूरे 3 तरीकों से बचा सकते हैं Tax