भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है.
हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से ट्रेवल करते हैं
लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे लंबी भारत की ट्रेन कौन सी है.
अनगिनत कोच ही नहीं कई इंजन भी इसमें लगते हैं.
देश की सबसे लंबी ट्रेन का नाम"सुपर वासुकी" है.
सुपर वासुकी की लंबाई करीब 3.5 किलोमीटर है.
इस लंबी ट्रेन में कुल 295 कोच होते हैं.
सुपर वासुकी को 6 इंजन मिलकर खींचते हैं.
ट्रेन का सफर 11 घंटे 20 मिनट में पूरा होता है.
यह ट्रेन कोरबा से राजनंदगांव तक 27,000 टन कोयला पहुंचाती है.
ट्रेन का नाम भगवान शिव के वासुकी नाग पर रखा गया है.
Thanks For Reading!