मोबाइल पर नया ऐप डाउनलोड करने में सावधानी जरूरी है.
गलत ऐप से प्राइवेसी को खतरा और बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.
गूगल पर ऐप के पब्लिशर की विश्वसनीयता चेक करें.
फ्रॉड ऐप्स से बचने के लिए पहले रिव्यू पढ़ें.
ऐप स्टोर पर 'App Privacy' सेक्शन जरूर चेक करें.
‘Data Safety’ जानकारी से ऐप की मांगों को समझें.
Sponsored Apps को पहचानें और गलती से डाउनलोड न करें.
गैर-भरोसेमंद ऐप्स से फोन हैक होने का खतरा होता है.
डाउनलोड से पहले ऐप की अनुमति और डेटा एक्सेस परखें.
अविश्वसनीय ऐप्स से वित्तीय धोखाधड़ी हो सकती है.
सुरक्षा के लिए हमेशा प्रमाणिक ऐप्स ही डाउनलोड करें.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!