एक गलती से फुर्र हो जाएंगे सारे पैसे,फॉलो करें ये Tips
1 May 2024
Aishwarya Awasthi
May 01,2024
डिजटल पेमेंट का चलन काफी समय से तेजी से बढ़ रहा है.
लेकिन फिर भी अक्सर सभी को पड़ती है कैश की जरूरत.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
ATM Card या Debit Card के जरिए आसानी से पैसे कर सकते हैं विड्रॉ.
अगर कैश निकालते पर कार्ड एटीएम में फंस जाए तो सतर्क हो जाएं.
यहां आपकी एक गलती पूरा अकाउंट खाली कर सकती है.
जी हां एटीएम कार्ट का मशीन में यूज करते समय सावधान रहना जरूरी है.
एटीएम से पैसा निकालने के लिए सही जगह या लोकेशन का एटीएम चुनें.
एटीएम के अंदर कोई ना हो और पिन को छुपाकर ही मशीन में डालें.
पैसा निकालने के बाद मोबाइल में स्टेटमेंट एक बार जरूर चेक करें.
शॉपिंग के टाइम ट्रांजेक्शन एटीएम कार्ड में OTP के जरिए करें.
Thanks For Reading!
Next: आपका फोन भी होता है Expire, यूं करें चेक
और खबरें देखें