Startup समझने से पहले इन 10 शब्दों के मतलब जानना है जरूरी
Mohini Bhadoria
Jan 23,2024
आप क्या स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, उसके आइडिया को स्टार्टअप आइडिया कहते हैं.
1- स्टार्टअप आइडिया
एक ही बार ढेर सारे प्रोडक्ट बनाने से पहले एक सैंपल प्रोडक्ट बनाया जाता है, जिसे प्रोटोटाइप कहते हैं.
2- प्रोटोटाइप
प्रोटोटाइप में जरूरी सुधार के बाद जब प्रोडक्ट मार्केट में जाने को तैयार हो तो उसे एमवीपी कहते हैं.
3-मिनिमम वायबल प्रोडक्ट (MVP)
बिजनेस का पूरा प्लान होता है. कैसे धीरे-धीरे बिजनेस बढ़ेगा, कहां से कमाई होगी, कितना खर्च होगा.
4- बिजनेस प्लान
इसमें ये बताया जाता है कि कमाई कैसे होगी और कितनी होगी यानी रेवेन्यू कैसे जनरेट होगा.
5- बिजनेस मॉडल
बिजनेस में हिस्सेदारी को इक्विटी कहते हैं. निवेशक को 10% इक्विटी देना मतलब 10% का मालिक बनाना.
7- इक्विटी
इसमें ये बताया जाता है कि कमाई कैसे होगी और कितनी होगी यानी रेवेन्यू कैसे जनरेट होगा.
पिच
बिजनेस को चलाने के लिए जो कर्ज लिया जाता है, उसे डेट कहा जाता है. इस पर ब्याज चुकाना पड़ता है.
8- डेट
जब बिजनेस में सारा पैसा खुद लगाते हैं, कोई निवेशक नहीं होता, तो उसे बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप कहते हैं.
9- बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप
यह कंपनी की वैल्यू होती है. अगर 10% इक्विटी के लिए निवेशक 1 करोड़ दे तो वैल्युएशन 10 करोड़ हुई.
10- वैल्युएशन
Thanks For Reading!
Next: Samsung का बड़ा धमाल, दम दिखाने आ रही है S24 सीरीज- दिखी झलक
और खबरें देखें