1 लाख रुपए महीने की चाहिए पेंशन, तो कितना करें निवेश?
20 May 2024
Aishwarya Awasthi
May 20,2024
रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू से ही करना समझदारी होती है.
जवानी में ही समय रहते बुढ़ापे के लिए कुछ पैसा बचाएं.
इस काम में आपकी नेशनल पेंशन स्कीम मददगार है.
आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करके मोटा रिटायरमेंट फंड जमा कर सकते हैं.
बुढ़ापे में हेल्थ से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों के लिए 1 लाख रुपए महीने चाहिए होते हैं.
SBI पेंशन फंड के NPS Calculator में आप इसके लिए निवेश करें.
60 के बाद 1 लाख रुपए महीने की पेंशन के लिए 21 की उम्र से ही 10,000 का निवेश करें.
इससे 60 की उम्र तक NPS में टोटल कॉन्ट्रीब्यूशन ₹46.80 लाख हो जाएगा.
इस पर करीब 10% अनुमानित रिटर्न भी मिलेगा.
करीब 39 साल के निवेश के बाद मैच्योरिटी पर निवेश की वैल्यू ₹5.62 करोड़ होगी.
साथ ही कम से कम 40% एन्युटी परचेज करना अनिवार्य है.
आपकी एन्युटी अमाउंट ₹2.25 करोड़ होगी.
इस पर 60 साल के बाद 6% की दर से हर माह ₹1,12,458 रुपए की पेंशन मिलेगी.
आप SBI Yono App से भी NPS अकाउंट खोल सकते हैं.
इसमें केंद्रीय कर्मचारी से लेकरप्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी और आम नागरिक भी निवेश कर सकते हैं.
Thanks For Reading!
Next: 7 पौधे: बिना धूप के भी हरे-भरे रहेंगे ये प्लांट्स
और खबरें देखें