रिटायरमेंट के समय हर कोई चाहता है कि उसके पास अच्छा फंड हो.
रिटायरमेंट के लिए समय पर प्लानिंग करना बहुत जरूरी है.
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक बेहतरीन पेंशन स्कीम है.
NPS स्कीम में 18 से 70 वर्ष तक के लोग निवेश कर सकते हैं.
अगर पहले सही पेंशन योजना नहीं बनाई तो भी अब निवेश कर सकते हैं.
NPS स्कीम बाजार से लिंक्ड है, जिससे रिटर्न बाजार पर निर्भर करता है.
निवेश की राशि दो हिस्सों में बंटती है: 60% एकमुश्त और 40% एन्युटी में जाता है.
एन्युटी से मिलने वाली राशि आपकी पेंशन का आधार बनती है.
40 वर्ष की उम्र में अगर ₹50,000 प्रति माह पेंशन चाहते हैं, तो हर महीने ₹15,000 निवेश करने होंगे.
25 वर्षों तक महीने में ₹15,000 निवेश करने पर कुल निवेश राशि ₹45 लाख हो जाएगी.
इस पर 10% ब्याज मिलने पर आपका कुल फंड 2 करोड़ रुपये हो सकता है.
जिससे कैलकुलेशन के आधार पर 53,516 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!