नॉर्वे हमेशा से खास तरह से खेती करने के लिए फेमस है.
नॉर्वे में बर्फ की खेती की जाती है.
बर्फ को आइस ब्लॉक की शेप में काटकर बेचा जाता है.
गेहूं, जौ जैसी पारंपरिक खेती के अलावा यह अनोखी खेती है.
नॉर्वे में भारी मात्रा में बर्फ गिरती है, जिसे लोग अवसर में बदलते हैं.
बर्फ की खेती से जुड़े लोग तगड़ी कमाई कर रहे हैं.
डेयरी, मछली बेचने वाले, और बियर कंपनियां बड़ी खरीददार हैं.
बर्फ का उपयोग घरों, खेतों, और शहरों में भी किया जाता है.
बर्फ के आइस ब्लॉक्स काटने में विशेष सावधानी बरती जाती है.
बर्फ से कलाकृतियाँ बनाकर भी बेची जाती हैं.
यह कारोबार नॉर्वे के अलावा अन्य ठंडे देशों में भी फैला है.
सालों से बर्फ की खेती का यह काम चल रहा है.
Thanks For Reading!