दिल्ली की जहरीली हवा में कैसे रहें हेल्दी,डाइट में जोड़ें ये फूड्स!

Aishwarya Awasthi

Nov 18,2024

दिल्ली का प्रदूषण हर किसी के लिए अनहेल्दी है.

इस प्रदूषण में कुछ हेल्दी फूड डाइट में जोड़ सकते हैं.

हल्दी:एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से इम्यूनिटी बढ़ेगी.

काली मिर्च: इम्यूनिटी को बढ़ाकर प्रदूषण से बचाव करेगी.

मौसमी फल और सब्जियां:विटामिन ए, सी, डी,ओमेगा-3 शरीर को मजबूत बनाएगी.

हरी पत्तेदार सब्जियां:पोषक तत्वों के साथ बच्चों की इम्यूनिटी को बढ़ावा देती हैं.

आंवला और ड्राई फ्रूट्स:विटामिन सी,मिनरल्स शरीर को फ्री-रेडिकल्स से बचाते हैं.

तुलसी और अदरक:शरीर में मौजूद हानिकारक तत्वों को बेअसर करेंगे.

अंडे और दूध:प्रोटीन,कैल्शियम शरीर को मजबूत बनाते हैं.

आंवला-एलोवेरा जूस:प्रदषण में शरीर को अंदर से सुरक्षित रखता है.

काढ़ा:तुलसी, अदरक,मसालों से बना काढ़ा प्रदूषण में बेस्ट है.

गुनगुना पानी:शरीर को डिटॉक्स करने में सहायक होता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: किसानों की होगी मौज,उगाएं जमीन के अंदर होने वाली सब्जियां