सर्दियों में फ्रिज को का यूज सही तरीके से करना जरूरी है.
अक्सर लोग सर्दियों में फिज की केयर भूल जाते हैं जिससे फटने का खतरा होता है.
गर्मी की तरह से फ्रिज को सर्दी में भी पूरी केयर चाहिए होती है.
सर्दी में फ्रिज को दीवार से सटाकर रखने से कंप्रेसर ओवरहीट हो सकता है.
जरूरत से ज्यादा सामान भरने से कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है.
फ्रिज को कभी भी हीटर या अंगीठी के पास न रखें.
फ्रिज को ऐसी जगह रखें जहां हवा का प्रवाह हो.
फ्रिज के अंदर जमा बर्फ और गंदगी को समय-समय पर साफ करें.
कम सामान रखने से ऊर्जा की खपत भी कम होती है.
सही जगह और नियमित रखरखाव से फ्रिज की उम्र बढ़ती है.
ठंडी हवा बाहर निकलने से कंप्रेसर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!