मनी प्लांट की पत्तियां क्यों पीली पड़ती हैं? जानें हमेशा हरा रखने के Tips

Aishwarya Awasthi

Jan 05,2025

मनी प्लांट में सर्दियों में बार-बार पानी देना पत्तियों को पीला कर सकता है.

गर्मियों पानी की कमी से भी पत्तियां सूखकर पीली पड़ सकती हैं.

मनी प्लांट के लिए संतुलित नमी जरूरी है, ना ज्यादा और ना कम पानी दें.

सीधी धूप में रखने से पत्तियां जल सकती हैं और पीली पड़ सकती हैं

पौधे को उगते सूरज की धूप दें और रोशनी वाली जगह रखें.

सर्दी और शुष्क वातावरण में पत्तियों का रंग पीला पड़ सकता है.

सर्दियों में हमेशा पौधे को घर के अंदर रखें और हल्दी धूप दिखाएं.

 ज्यादा रासायनिक उर्वरक उपयोग करने से मनी प्लांट के पत्ते पीले हो सकते हैं.

मनी प्लांट पर कोई बीमारी या कीट आ जाने से भी पत्तियां पीली हो सकती हैं.

ऐसे में पौधे में नीम का पानी और जैविक खाद ही यूज करें.

अगर जड़ें सड़ने लगती हैं, तो पत्तियां भी पीली पड़ सकती हैं.

जब आप पौधे का स्थान बदलते हैं, तो उसे नए वातावरण में सामंजस्य स्थापित करने में समय लगता है.

मनी प्लांट की पीली पत्तियों को पौधे से तुरंत हटा देना चाहिए.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: चुटकियों में मिलेगा लाखों का पर्सनल लोन,अप्रूवल का प्रोसेस समझें!