मनी प्लांट को हरा रखने के लिए वरदान है ये चीज, तुरंत अप्लाई करें

Aishwarya Awasthi

Dec 22,2024

मनी प्लांट को इनडोर और आउटडोर दोनों जगह रखा जा सकता है.

यह गमले और पानी दोनों में आसानी से उगता है.

सही देखभाल न करने पर पौधा सूखने लगता है.

पौधे में समय पर पानी, धूप और खाद देना जरूरी है.

ग्रोथ रुकने या पत्तियां पीली पड़ने पर खास देखभाल करें.

चाय पत्ती मनी प्लांट के लिए जैविक खाद का काम करती है.

चाय की पत्ती को धोकर मनी प्लांट में यूज करें.

चाय की पत्ती को मनी प्लांट की जड़ में डालना चाहिए.

कम से कम 15 दिन में एक बार डाल सकते हैं चाय की पत्ती.

ध्यान रखें कि चाय की पत्ती को धोकर सुखाकर की पौधे में डालें.

इस नुस्खे से फिर से मनी प्लांट हरा हो सकता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल Loan: बैंक या ऑनलाइन,कौन है सस्ता-बेस्ट!