जनवरी में हरा रहेगा मनी प्लांट,फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

Aishwarya Awasthi

Jan 08,2025

जनवरी में मनी प्लांट को हरा रखना एक टास्क होता है.

जनवरी की ठंड में इसको अच्छी धूप की जरूरत होती है.

अगर धूप नहीं है तो मनी प्लांट को रोशनी वाली जगह पर रखें.

ज्यादा पानी देने से बचें, जब मिट्टी हल्की सूखी हो, तभी पानी दें.

पत्तियों पर जमी धूल को कम से कम एक वीक में साफ करें.

मनी प्लांट को सही आकार देने और सूखी पत्तियों को हटाने के लिए छंटाई करें.

जैविक खाद या घर पर बनी खाद का इस्तेमाल करें.

मनी प्लांट को ठंडी या ठिठुरन भरी हवा से बचाएं.

मिट्टी में पिसा हुआ अंडे का छिलका डालें, इससे कैल्शियम मिलेगा.

इसे ऐसे कमरे में रखें जहां तापमान 20-30°C के बीच हो.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 60 के बाद कितने पैसों की जरूरत? सैलरी और उम्र के हिसाब से जानें गणित