आज 1 करोड़ रुपये रिटायरमेंट के लिए बड़ी रकम लग सकती है.
20 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू उतनी नहीं रहेगी.
महंगाई की दर 6% बनी रहने पर 10 साल में 1 करोड़ की कीमत 55.84 लाख रह जाएगी.
20 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू घटकर 31.18 लाख रुपये हो सकती है.
30 साल बाद 1 करोड़ की कीमत सिर्फ 17.41 लाख रुपये रह जा सकती है.
इसका कारण है महंगाई धीरे-धीरे आपके पैसे की असली कीमत कम कर रही है.
ऐसे में रिटायरमेंट प्लानिंग को 'स्मार्ट' बनाना जरूरी है.
6% रिटर्न और 6% महंगाई दर पर मुनाफा बेअसर हो सकता है.
ऐसे में हाई रिटर्न के साथ फूंक-फूंक कर निवेश करना जरूरी है.
Thanks For Reading!