Aishwarya Awasthi
Oct 07,2024टमाटर की फसल की कटिंग करना कठिन माना जाता है.
यह समस्या उपज और गुणवत्ता दोनों को प्रभावित करती है.
बुवाई के समय कुछ विशेष उपाय अपनाकर समस्या से बचा जा सकता है.
बेसल डोज के साथ 15-20 किलो बोरान प्रति हेक्टेयर का उपयोग करें.
बोरान का प्रयोग फल फटने की समस्या को कम करता है.
बुवाई के बाद 0.2% बोरान का छिड़काव भी किया जा सकता है.
अत्यधिक पानी देने से फल फटने की समस्या हो सकती है.
मिट्टी की सतह सूखने पर ही सिंचाई करें.
तापमान में अचानक बदलाव या तेज बारिश भी फल फटने का कारण हो सकते हैं.
इन उपायों से टमाटर की फसल की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है.
Thanks For Reading!