लोन पाने और कम ब्याज दरों के लिए बेहतर क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है.
समय पर EMI और क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करें.
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बार-बार बढ़ाने से बचें, यह खर्चों की अधिकता दर्शाता है.
एक साथ कई लोन न लें, इससे चूकने पर क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है.
क्रेडिट लिमिट का 30% से ज्यादा उपयोग न करें, इससे क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर होगा.
किसी भी लोन या EMI की चूक से आपका स्कोर गिर सकता है.
लोन गारंटी देने से पहले सोचें, क्योंकि इसका असर स्कोर पर भी हो सकता है.
पुराने क्रेडिट कार्ड बंद न करें, यह क्रेडिट हिस्ट्री को नुकसान पहुंचा सकता है.
लोन की समय पर चुकौती आपके स्कोर को सुधारने में मदद करती है.
बेवजह नए लोन लेने से बचें, इससे क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है.
अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को समय-समय पर चेक करें और गलतियों को सुधारें.
खराब स्कोर सुधारने के लिए धैर्य और सही फाइनेंशियल आदतें अपनाएं.
Thanks For Reading!