WhatsApp पर सीक्रेट चैट नहीं देख पाएगा कोई, ये है परमानेंट टिप्स

Aishwarya Awasthi

Dec 09,2024

हम अक्सर कुछ खास चैट को हर किसी से छुपाना पसंद करते हैं.

इसके लिए किसी की चैट छुपाने के लिए आप आर्काइव का ऑप्शन चुनें.

अब सवाल है कि आर्काइव से भी कोई भी आपकी चैट खोल सकता है.

तो इसके लिए फिर से चैट को आर्काइव से हटाएं.

चैट पर लॉन्ग टैब करके थ्री डॉट पर टैब करेंगे, जिसमें लॉक चैट का ऑप्शन दिखेगा.

लॉक चैट पर टैब करके इसको कंटीन्यू करके पासवर्ड सेव करके ओके करेंगे.

अब लॉक चैट को भी आप हाइड कर सकते हैं.

इसके लिए फिर से लॉक चैट पर जाएंगे और कॉर्नर पर दिख रहे डॉट पर क्लिक करेंगे.

यहां चैट लॉक सेटिंग दिखेगी जहां हाइड लॉक चैट पर क्लिक करेंगे.

फिर हम क्रिएट से सीक्रेट कोड पर जाकर कोड जनरेट करेंगे.

इस ट्रिक से चैट आपकी फोन में किसी को कहीं भी नहीं दिखेगी.

अब चैट को खोजने के लिए आप सीक्रेट कोड का यूज करके ही इसको पा सकेंगे.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: देर से रिटायरमेंट की प्लानिंग? अब भी है मौका,₹50,000 महीने पेंशन पाएं!