Aishwarya Awasthi
Jan 29,2025गुलाब पर फूल लाने के लिए सही पौधे और गमले को चुनें.
खूब फूल लाने के लिए गुलाब के पौधे को दिन में 5-6 घंटे की धूप दें.
पौधे में अच्छी जल निकासी वाली और उपजाऊ मिट्टी का यूज करें
गुलाब को रोज लेकिन ज्यादा पानी न दें, बस मिट्टी हल्की गीली रखें.
गुलाब के लिए जैविक खाद जैसे गोबर की खाद और वर्मी कंपोस्ट बेस्ट है.
गुलाब के पुराने और सूखे पत्तों को समय-समय पर काटते रहें.
नीम का तेल या घरेलू कीटनाशक लगाकर गुलाब को कीड़ों से बचाएं.
गर्मियों में पौधे को ठंडी जगह और सर्दियों में धूप में रखें.
गुलाब के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां हवा का अच्छा प्रवाह हो.
फंगस हटाने के लिए थोड़ी सी हल्दी पानी के साथ घोलकर डालें.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!