मनी प्लांट का पौधा घरों में खूब लगाते हैं.
मनी प्लांट को मनी से भी जोड़ा जाता है.
हालांकि देखरेख के बाद भी ये अक्सर सूख जाता है.
अगर आपका प्लांट भी ग्रो नहीं कर रहा है तो एक खास चीज यूज करें.
अच्छी तरह से बढ़ने के लिए नाइट्रोजन बहुत जरूरी होता है.
मनी प्लांट को नाइट्रोजन युक्त खाद दे सकते हैं.
नर्सरी से नाइट्रोजन से भरपूर खाद को पौधे में जरूर डालें.
हर 3 से 4 महीने में मिट्टी में नाइट्रोजन रिच खाद डालें.
वैसे घर का जैविक उर्वरक मनी प्लांट के लिए ज्यादा बेस्ट है.
Thanks For Reading!