मनी प्लांट रहेगा हरा, इन टिप्स से कोहरे का नहीं होगा असर

Aishwarya Awasthi

Nov 13,2024

मनी प्लांट को सर्दी के मौसम में खास केयर चाहिए होगी.

हम जानेंगे मनी प्लांट को कैसे कोहरे में हरा रख सकते हैं.

मनी प्लांट को कोहरे से बचाने के लिए रखें घर के अंदर.

अगर प्लांट अंदर नहीं रखें तो किसी कपड़े से ढकें.

प्लांट को किसी कपड़े या सीड से ढकना अच्छा होगा.

सर्दियों में मनी प्लांट की मिट्टी में नमी बनाए रखें.

मनी प्लांट को नियमित रूप से हल्का पानी दें.

कोहरे के असर से बचाने के लिए पत्तियों को सूखा रखें.

अगर पत्तियों पर कोहरा जम जाए तो तुरंत कपड़े से साफ करें.

मनी प्लांट को गर्मी और रोशनी वाली जगह पर रखना चाहिए.

हवा की नमी से बचाने के लिए कमरे में ह्यूमिडिफायर का यूज करें.

कोहरे के दौरान खाद का प्रयोग कम करें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 40 के बाद बनेंगे करोड़पति,गांठ बांध लें 18X15X10 का फॉर्मूला