लाइफ लाइम हरा रहेगा मनी प्लांट,बस ये खाद करें यूज!

Aishwarya Awasthi

Nov 09,2024

मनी प्लांट को हमेशा हरा रखने के लिए सही खाद भी जरूरी है.

जी हां कुछ ऐसी खाद हैं जो मनी प्लांट हो हरा रख सकती हैं.

गोबर की खाद पौधे के लिए सबसे अच्छी हो सकती है.  

वर्मी कंपोस्ट मिट्टी उपजाऊ बनाकर जड़ें मजबूत करता है.

सरसों खली  पौधे को हरा और स्वस्थ रख सकती है.

नीम खली मनी प्लांट को पोषण के साथ कीटों से सुरक्षा देती है.

फॉस्फोरस और पोटाश भी यूजफुल माना जा सकता है.

बोन मील जड़ और पत्तों को मजबूती प्रदान करता है.

अंडे के छिलके का पाउडर कैल्शियम जड़ों को मजबूती दिला सकता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: अलबेली है पहले ATM की स्टोरी,जानें किस बैंक ने खोला था पहला एटीएम!