सर्दियों में मनी प्लांट अक्सर सूख सा जाता है.
देखभाल के बाद भी विंटर में ग्रो नहीं कर पाता है मनी प्लांट.
तो जानेंगे विंटर्स में इसको हरा रखने और ग्रो करने के टिप्स.
मनी प्लांट में विटामिन-ई और सी के कैप्सूल को काट कर डालें.
कैप्सूल के अंदर मौजूद सामग्री को मनी प्लांट में खोलकर ही डालें
एक्सपायर हो चुकी दवाएं भी पीसकर मनी प्लांट में डाल सकते हैं.
मनी प्लांट को नमी वाली जगह से दूर ही रखें.
सर्दियों में रोज मनी प्लांट को पानी से खास बचें.
कोहरे में या खुले में मनी प्लांट को रखने से बचना चाहिए.
प्लांट को सुबह की हल्की धूप देना ना भूलें.
हर महीने हल्का जैविक फर्टिलाइजर दें, जिससे पौधा पोषित रहे.
पत्तियों पर हफ्ते में एक बार पानी का हल्का स्प्रे करें .
सूखी और पीली पत्तियों को पौधे से तुरंत हटाएं.
Thanks For Reading!