हमेशा हरा रहेगा कनेर का प्लांट,बेस्ट हैं ये टिप्स

Aishwarya Awasthi

Nov 11,2024

कनेर का पौधा घरों में लोग खूब लगाते हैं.

कनेर को हमेशा स्पेशल केयर चाहिए होती है.

हालांकि कुछ टिप्स से हमेशा हरा रख सकते हैं कनेर.

कनेर को तेज धूप नहीं लेकिन प्रचुर धूप चाहिए होगी.

इस पौधो को जरूरत से ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए.

कनेर के पौधे के लिए जल निकासी वाली मिट्टी अच्छी मानते हैं

सरसों की खली को जड़ में डालने से हरा रहेगा पौधा.

नीम की खली का यूज पौधे से कीट भगाने के लिए करें.

जैविद खाद को भी हफ्ते में एक बार यूज जरूर करें.

इस पौधे पर फूल आने में 2 से 3 महीने तक लग सकते हैं.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: SIP में निवेश क्यों करें? ये फायदे जानकर मिलेगा जवाब