मनी प्लांट को घर की सुंदरता और शुभता बढ़ाने के लिए लगाते हैं.
कम देखभाल के लिए मनी प्लांट को अक्सर बोतल में उगाते हैं.
मनी प्लांट की बोतल में पानी बदलने से पौधा हरा रहता है.
लंबे समय तक पानी न बदलने से बैक्टीरिया और फफूंद पनपते हैं जिससे ये सूखता है.
पानी में पोषक तत्वों की कमी से पौधा कमजोर हो सकता है.
गर्मियों में पानी हर 3 से 5 दिन में बदलना जरूरी होता है.
सर्दियों में पानी 7 से 10 दिन में बदल सकते हैं.
मनी प्लांट में केवल साफ और फिल्टर्ड पानी का ही उपयोग करें.
बोतल से मनी प्लांट निकालकर जड़ों को साफ पानी से धोकर ताजे पानी से भरें.
जरूरत हो तो पानी में लिक्विड फर्टिलाइजर डालें, जिससे पौधे को अतिरिक्त पोषण मिले.
मनी प्लांट को सीधी धूप से बचाकर हल्की रोशनी में रखें.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!