मिनटों में मिलेगा लाखों का पर्सनल लोन,अप्रूवल का प्रोसेस समझें

Aishwarya Awasthi

Jan 05,2025

HDFC बैंक ₹50,000 से 40 लाख  तक का पर्सनल लोन देता है.

लोन की ब्याज दर 10.50% प्रति वर्ष से शुरू होती है.

ब्याजदर क्रेडिट स्कोर और आय पर निर्भर करती है.

बैंक 10 मिनट में ₹10 लाख तक का लोन स्वीकृत करने का दावा करता है.

इस लोन को अधिकतम 6 साल की अवधि में चुकाना होता है.

पर्सनल लोन के अंतर्गत Gold Loan, Marriage Loan, Travel Loan, और Education Loan शामिल हैं.

HDFC बैंक अन्य बैंकों से पर्सनल लोन ट्रांसफर करने का ऑप्शन देता है.

लोन लेने वाले आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

HDFC सैलरी अकाउंट वाले के लिए न्यूनतम आय ₹25,000 और अन्य के लिए ₹50,000 जरूरी है.

पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट, वेतन पर्ची, फॉर्म 16 और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है.

HDFC की वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए आवेदन आदि की जानकारी लें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: मिनटों में Home loan होगा अप्रूव, बस गांठ बांध लें ये जरूर Tips!