दिवाली का त्योहार देशभर में मनाते हैं.
किसान दिवाली को पारंपरिक तरीके से मनाते हैं.
इस दिन किसान खेतों की पूजा करते हैं.
लेकिन दिवाली पर खेतों का ध्यान ज्यादा रखना होगा.
पूजा के बाद खेतों से दियों को दूर रखना चाहिए.
खेत में दिया की लौ से आग लगने का खतरा रहता है.
खेत में दिया की लसे आग लगने का खतरा रहता है.
पटाखों को हमेशा खेत से दूर ही जलाना चाहिए.
दिवाली की रात में किसान एक दो बार खेतों को चेक करें.
खेतों में कटी फसल को दिवाली पर किसी चीज से ढकना चाहिए.
खेतों में पूजा के दौरान खानपान ज्यादा ना चढाएं इससे पशु आकर फसल को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Thanks For Reading!