जल्दी रिटायरमेंट का ट्रेंड बढ़ रहा है, ऐसे में 5 करोड़ का फंड कैसे बनाया जाए.
तो औसत लाइफस्टाइल बनाए रखने के लिए सही फाइनेंशियल प्लान जरूरी है.
25 साल की उम्र में निवेश शुरू करके 50 साल की उम्र तक ₹5 करोड़ का फंड बन सकता है.
सालाना ₹1,92,500 इसके लिए निवेश करें.
हर महीने 16,042 रुपये का निवेश भी कर सकते हैं.
10% सालाना रिटर्न मिलने पर यह लक्ष्य आसानी से पूरा हो सकता है.
30 साल की उम्र में शुरुआत करने पर 19 साल का समय मिलेगा.
इसमें आप 4 लाख रुपये हर साल निवेश करें.
इस हिसाब से हर महीने 33,333 रुपये का निवेश करना होगा.
35 साल में निवेश शुरू करने पर भी 50 साल तक 5 करोड़ जुटाए जा सकते हैं.
35 साल में हर साल 8,85,000 रुपये का निवेश करें.
73,750 रुपये हर महीने निवेश करना होगा.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!