333 रुपये जमा करके 17 लाख का फंड बना सकते हैं.
जी हां पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम से ऐसा हो सकता है.
आरडी स्कीम एक दम रिस्क फ्री निवेश माना जाता है.
इस स्कीम पर 6.8% तक का चक्रवद्धि ब्याज मिलता है.
रोज 333 रुपये जमा करेंगे तो महीने के हिसाब से रकम होगी 9990 रुपये.
इस हिसाब से आप साल में 1.20 लाख का इन्वेस्टमेंट करेंगे.
5 साल में आप कुल पैसे 599400 रुपये जमा कर लेंगे.
अब 6.8% चक्रवद्धि का ब्याज जोड़ें तो मिलेगा 1,15,427 लाख रुपये का ब्याज.
यानी 5 साल बाद आपकी कुल रकम 7,14,827 लाख होगी.
अगर इस स्कीम को 10 साल तक जारी रखेंगे तो रकम बनेगी 12,00,000.
इस 10 साल की रकम पर ब्याज 5,08,564 लाख रुपये मिलेगा.
यानी 10 साल बाद खाते में होंगे 17,08,546 लाख रुपये का फंड.
Thanks For Reading!