EPF: रिटायरमेंट की तैयारी का बड़ा टूल होता है.
सैलरीड इंप्लॉई के लिए EPF सबसे बड़ा रिटायरमेंट प्लानिंग टूल है.
आप एक्टिव बचत न करें, फिर भी EPF फंड बढ़ता रहता है.
रिटायरमेंट या नौकरी न होने पर EPF से फंड निकाल सकते हैं.
UAN हमेशा एक्टिव रहता है, इसे अलग से बंद कराना पड़ता है.
UAN नंबर को बंद कराने के लिए अलग फॉर्म भरना जरूरी है.
अकाउंट होल्डर की मृत्यु या नौकरी छोड़ने पर फंड निकाला जा सकता है.
रिटायरमेंट से पहले EPF अकाउंट बंद करना सही नहीं रहेगा.
अगर नौकरी 10 साल से कम की है, तो Composite Claim Form भरना जरूरी है.
अर्ली पेंशन के लिए Composite Claim Form और Form 10D भरना होगा.
58 साल के बाद आप पूरा EPF फंड निकाल सकते हैं.
Thanks For Reading!