झट से बढ़ेगा सिबिल स्कोर, इन Tips से फट से अप्रूव होगा बैंक लोन

Aishwarya Awasthi

Dec 02,2024

बैंक लोन अप्रूव करने के लिए सिबिल स्कोर सबसे अहम होता है.

खराब सिबिल स्कोर होने पर बैंक से लोन लेना मुश्किल हो जाता है.  

अच्छे सिबिल स्कोर के लिए  एक से ज्यादा लोन न लें.

लोन की EMI देरी से जुर्माना और सिबिल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

छोटी अवधि के लोन से EMI ज्यादा होती है, जिससे भुगतान में देरी हो सकती है

क्रेडिट कार्ड का यूज कम करें और बिल समय पर चुकाएं.

समय पर लोन और क्रेडिट कार्ड भुगतान करना क्रेडिट हिस्ट्री सुधारता है.

 बेवजह खर्च से बचकर आप अपनी वित्तीय स्थिति बेहतर कर सकते हैं.

समय-समय पर सिबिल स्कोर की जांच से आपको सुधार का अवसर मिलता है.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: धांसू है SIP का ये फार्मूला, इन्वेस्टमेंट प्लान समझ लिया तो बरसेंगे पैसे!