CIBIL स्कोर मिनटो में करें चेक,बड़े आसान हैं स्टेप्स

Aishwarya Awasthi

Dec 04,2024

अक्सर समझ नहीं आता कि सिबिल स्कोर कहां चेक करें.  

इसके लिए CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट पर 'फ़्री सिबिल स्कोर और रिपोर्ट पाएं' विकल्प चुनें.

अगर आप CIBIL सदस्य हैं, तो myCIBIL में लॉग इन करें.

'मेरा खाता' टैब पर जाएं और 'अपनी निःशुल्क रिपोर्ट पाएं' लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद CRED ऐप पर 'चेक क्रेडिट स्कोर' ऑप्शन चुनें.

CRED में नाम, फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी भरें और कन्फ़र्म करें.

इसके बाद Google Pay के अपने 'पैसे मैनेज करें' सेक्शन में जाएं.

Google Pay पर 'CIBIL स्कोर मुफ़्त में देखें' टैप करें और निर्देशों का पालन करें.

कुछ बैंक साल में एक बार सिबिल स्कोर मुफ्त में चेक करने की अनुमति देते हैं.

बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के लॉग इन सेक्शन से सिबिल स्कोर चेक करें.

सिबिल स्कोर आपकी क्रेडिट योग्यता का मूल्यांकन करता है.

सिबिल स्कोर ऑनलाइन चेक करना आसान और निःशुल्क है.

सिबिल स्कोर जानने से आपकी क्रेडिट स्थिति सुधारने में सहायता मिलती है. 

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 10,000 के इन्वेस्टमेंट पर पैसों की होगी बारिश, धांसू हैं ये Top Business