CIBIL Score फ्री में करें चेक, ये है पूरा सिंपल प्रोसेस

Aishwarya Awasthi

Dec 23,2024

CIBIL वेबसाइट से साल में एक बार फ्री में स्कोर चेक करें.

रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, पैन नंबर और मोबाइल नंबर डालें.

OTP डालकर वेरिफिकेशन करके स्कोर देखें.

Paisabazaar,Bankbazaar जैसे प्लेटफॉर्म पर फ्री में स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं.

बजाज फिनसर्व से क्रेडिट हेल्थ रिपोर्ट के साथ फ्री स्कोर पाएं.

Netbanking से स्कोर HDFC/ICICI जैसे बैंकों के पोर्टल से चेक करें.

आप स्कोर अच्छा या खराब होने का कारण समझें.

क्रेडिट हेल्थ रिपोर्ट से सुधार के सुझाव पाएं.

अच्छा स्कोर होने पर कम ब्याज पर लोन मिलता है.

लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए स्कोर जानना जरूरी है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: सूखा प्लांट फट से होगा हराभरा,सुपरहिट हैं ये टिप्स