15X15X15 प्लान:₹15,000 की SIP से 1 करोड़ का फंड कैसे तैयार करें?

Aishwarya Awasthi

Oct 08,2024

म्यूचुअल फंड SIP उन लोगों के लिए बेहतर है, जिनके पास एकमुश्त राशि नहीं है.

SIP निवेश में लागत औसत और चक्रवृद्धि रिटर्न का फायदा मिलता है.

नियमित एसआईपी से लंबे समय में बड़ा कोष बनाया जा सकता है.

15X15X15 फॉर्मूला 15 साल में 1 करोड़ रुपये बनाने में मदद करता है.

इस फॉर्मूले के अनुसार, हर महीने 15,000 रुपये निवेश करना होता है.

15% रिटर्न मिलने पर 15 साल में 1 करोड़ से ज्यादा की राशि बनती है.

SIP कैलकुलेटर के अनुसार, 15 साल में 27 लाख रुपये का निवेश होता है.

15% रिटर्न पर 74.52 लाख रुपये का अनुमानित लाभ मिलता है.

कुल मिलाकर 15 साल बाद 1.01 करोड़ रुपये मिलते हैं.

80,000 रुपये की मासिक आय पर 15,000 रुपये का निवेश संभव है.

Thanks For Reading!

Next: 6 साल में डबल और 10 साल में ट्रिपल करें पैसा,मनी मेकिंग है ये रूल