सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश आपको मालामाल कर सकता है.
लॉन्ग टर्म में छोटे-छोटे SIP निवेश से करोड़ों का फंड जुटा सकते हैं.
आप ₹5,000 की SIP से तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
आप ₹5000 के निवेश पर 12% रिटर्न पर 1.07 करोड़ का फंड बना सकते हैं.
ये फंड आप करीब 26 साल में बना सकते हैं.
₹5,000 की SIP में कुल निवेश ₹15,60,000 होगा और ₹91,95,560 का रिटर्न मिलेगा.
₹10,000 की SIP से 20 साल में करीब ₹1 करोड़ का फंड बन सकता है.
₹24,00,000 का कुल निवेश और ₹75,91,479 का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन होगा.
₹15,000 की SIP से 17 साल में 1 करोड़ का फंड बनाया जा सकता है.
₹30,60,000 का कुल निवेश और ₹69,58,812 का लॉन्ग टर्म रिटर्न मिलेगा.
SIP निवेश में 12% की वार्षिक ब्याज दर से बेहतर रिटर्न मिलता है.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!