₹500 से लाखों का फंड तैयार कर देंगे ये 4 जबरदस्त तरीके

Kajal Jain

Feb 06,2024

निवेश का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आपको कमाई का एक बड़ा हिस्सा बचाके कहीं इन्वेस्ट करना ही है

आप चाहें तो अपनी सहूलियत के मुताबिक हर महीने 500 रुपये बचाकर लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं

जी हां. कई बार ये छोटे-छोटे निवेश ही लॉन्ग टर्न के अंदर लाखों की बचत करा देते हैं जो भविष्य में काफी काम आता है

अगली स्लाइड्स में जानें वो 4 तरीके जो आपके बहुत थोड़े निवेश को बड़ा आउटकम में बदल सकते हैं

SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं जो मार्केट लिंक्ड है. इसमें थोड़ा रिस्क तो रहता है लेकिन आप लॉन्ग टर्म निवेश पर 12% तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं

SIP

सुरक्षित निवेश का जरिया है PPF जहां पैसा डूबने की टेंशन नहीं. ₹500 महीने के निवेश में 15 साल की मैच्योरिटी तक 7.1% तक कंपाउंडिंग ब्याज रिटर्न ले सकते हैं

PPF

घर में 10 साल तक की बिटिया है तो सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करके 15 साल तक 8.2% ब्याज रिटर्न के साथ 80C के तहत टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं

SSY

5 साल की पोस्ट ऑफिस आरडी में 6.7% की दर से ब्याज रिटर्न मिल रहा है.इसमें हर महीने 500 रुपये डालें तो 5 साल में अच्छा फंड तैयार हो सकता है

Post Office RD

Thanks For Reading!

Next: नाममात्र के ब्याज में ₹1 करोड़ तक का बिजनेस लोन, बड़े काम की हैं 5 स्कीम