बेलपत्र का पौधा हमेशा रहेगा हरा, इन टिप्स को करें फॉलो

Aishwarya Awasthi

Dec 31,2024

बेलपत्र के पौधे का धार्मिक और शारीरिक महत्व काफी है.

घरों में खास रूप से बेलपत्र का पौधा लगाते हैं.

अक्सर  सर्दियों में ये पौधा सूख सा जाता है.

आप बेलपत्र के पौधे को ठंड में बार बार पानी ना दें.

बेलपत्र को 2 से 3 घंटे की धूप जरूर ही दिखाएं.

पौधे को हरा रखने के लिए जैविक खाद का ही यूज करें.

बेलपत्र में हल्दी का पानी 2 हफ्ते में एक बार दें.

बेलपत्र के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी को ही चुनें.

टाइम टू टाइम इसकी कटाई करना भी जरूरी होता है.

अगर बेलपत्र पर सूखे पत्ते दिखें तुरंत हटा देना चाहिए.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: स्टॉक मार्केट से बरसेगा पैसा,दिमाग में बैठाएं ये 10 Tips…