तुलसी के पौधे को हर कोई हरा रखना चाहता है.
बदलते मौसम में तुलसी को हरा रखने के लिए खास केयर चाहिए होती है.
कुछ टिप्स से आसानी से तुलसी को कर सकते हैं हरा.
बदलते मौसम में तुलसी को सबसे पहले बार-बार पानी देने से बचें.
हरा रखने के लिए हमेशा जलनिकासी वाली मिट्टी को अच्छा मानते हैं.
बदलते मौसम में करीब 15 दिन में गोबर की खाद डालें.
तुलसी की जड़ों में हल्दी के पानी का घोल डालना बिल्कुल ना भूलें.
तुलसी की सूखी पत्तियों को पौधे से हटाना अच्छा होगा.
उगते सूरज की धूप भी तुलसी के लिए मानते हैं अच्छा
ओस और कोहरे से बचाने के लिए हमेशा ढककर ही रखें.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!