लोग पारंपरिक निवेश से ज्यादा SIP में निवेश कर रहे हैं.
एफडी की तुलना में SIP अधिक रिटर्न प्रदान कर रही है.
एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का प्रदर्शन लोगों को पसंद आ रहा है.
इसमें 3000 की SIP पर 5 करोड़ का फंड बना सकते हैं.
30 साल में ₹3000 की मासिक SIP से करीब ₹5 करोड़ का फंड बन सकता है.
30 साल में ₹10.80 लाख की पूंजी देनी होगी.
इसमें 30 साल में ₹4.93 करोड़ ब्याज में जोड़े गए.
इस फंड में सिर्फ 100 रुपए से SIP शुरू की जा सकती है.
यह फंड उच्च जोखिम वाले निवेश में आता है लेकिन रिटर्न भी शानदार है.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!