Aishwarya Awasthi
Jan 29,2025एफडी में पैसा लगाने से फिक्स्ड रिटर्न मिलता है और यह सेफ निवेश मानते हैं.
अगर आप भी सेफ निवेश चाहते हैं तो एसबीआई की एफडी चुनना चाहिए.
एसबीआई अमृत कलश और अमृत वृष्टि एफडी पर ज्यादा ब्याज दे रहा है.
अमृत कलश एफडी में 400 दिन की अवधि, आम नागरिक को 7.10% ब्याज मिलेगा.
एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज मिलने वाला है.
अमृत वृष्टि एफडी में 444 दिन की अवधि, आम नागरिक को 7.25% ब्याज मिलेगा.
इस एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज प्राप्त होगा.
इन एफडी स्कीम्स में सामान्य एफडी की तुलना में बेहतर ब्याज दरें मिल रही हैं.
स्कीम्स में निवेश करने की डेडलाइन 31 मार्च 2025 है.
सीनियर सिटीजन को एफडी पर 0.50% ज्यादा ब्याज दिया जाता है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!